DU में एडमिशन के लिए पहले दिन 37,850 स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 54 हजार सीटों पर ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस के पहले दिन 37,850 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया, जिनमें से 8,791 ने शुल्क का भुगतान भी कर दिया. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 जून तक चलेगा.

Advertisement
Students Students

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 54 हजार सीटों पर ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस के पहले दिन 37,850 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया, जिनमें से 8,791 ने शुल्क का भुगतान भी कर दिया. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 जून तक चलेगा.

ऑफलाइन फार्म रजिस्ट्रेशन सेंटर्स पर पांच जून से 15 जून तक भरे जाएंगे. ऑनलाइन फॉर्म डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध हैं. ऑफलाइन फॉर्म स्टूडेंट्स नॉर्थ कैंपस, साउथ कैंपस और डीयू कॉलेजों से लिए जा सकते हैं. जनरल और ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए फॉर्म की कीमत 100 रुपये और एससी, एसटी स्टूडेंट्स के लिए 50 रुपये है.

Advertisement

एडमिशन काउंटर सुबह नौ बजे से दोपहर 1 बजे तक खुले रहेंगे. इवनिंग कॉलेजों में फॉर्म 4 से 7 बजे तक मिलेंगे.

डीयू के प्रवक्ता और छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त डीन मलय नीरव ने कहा, ‘हमने आवेदनों की भारी संख्या की संभावना को देखते हुए बैकअप सर्वर का प्रबंध किया है. अगर स्टूडेंट्स को लगता है कि वेबसाइट धीमी गति से काम कर रही है तो उन्हें कुछ देर बाद फिर से कोशिश करनी चाहिए.’

पिछले साल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट एडमिशन प्रोसेस शुरू होने के पहले ही दिन ठप हो गई थी और स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेश सेंटर्सपर ऑफलाइन आवेदन जमा कराने पड़े थे.

पहली कट ऑफ सूची 25 जून को घोषित की जाएगी और इसके बाद 24 जुलाई तक छह और कट ऑफ सूची जारी की जाएंगी. कट ऑफ सूची के जारी होने के बाद स्टूडेंट्स के पास एडमिशन को पूरा करने के लिए तीन दिन का समय होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement