दिल्ली परिवहन विभाग चलाएगा 'आम आदमी बस'

डीटीसी में पिछले कई सालों से बसों की किल्लत थी. ऐसे में बस तो लाई जा रही है लेकिन वो भी आम आदमी बस के नाम पर. ये बस उत्तम नगर से सराय काले खां तक चलेगी.

Advertisement
आठ अगस्त से चलेंगी ये बसें आठ अगस्त से चलेंगी ये बसें

प्रियंका झा / रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

दिल्ली में अब आम आदमी की सरकार के बाद 'आम आदमी बस' भी चलेगी. दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग 8 अगस्त से यह सेवा शुरू करने जा रहा है. लेकिन इसके नाम को लेकर विवाद होने की आशंका है.

ये होगा बस का रूट
डीटीसी में पिछले कई सालों से बसों की किल्लत थी. ऐसे में बस तो लाई जा रही है लेकिन वो भी आम आदमी बस के नाम पर. ये बस उत्तम नगर से सराय काले खां तक चलेगी. बस विकासपुरी, आउटर रिंग रोड, वजीराबाद, मजनू का टीला, आईएसबीटी, यमुना बाजार, गीता कॉलोनी, राजघाट और रिंग रोड होते हुए सराय काले खां जाएगी.

Advertisement

इस रूट से लोग नेशनल हाईवे नंबर 1,10 और 24 से जुड़ जाएंगे. आम आदमी बस एसी और नॉन एसी दोनों होंगी. यह बस आम आदमी बाईपास एक्सप्रेस के नाम से चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement