ड्रग्स तस्करों से जुड़े फिल्मी हस्तियों के तार, कई नामों का खुलासा

हैदराबाद में आबकारी विभाग द्वारा पकड़े गए ड्रग तस्करों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. स्पेशल टीम ने जब इनके फोन खंगाले तो उसमें कई बड़ी फिल्मी हस्तियों के नाम मिले. मुख्य आरोपी केल्विन का टॉलीवुड और बॉलीवुड के एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर के साथ संबंध पाए गए. आबकारी टीम ने 11 टॉलीवुड फिल्मी हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement
मशहूर फिल्म डायरेक्टर के साथ पाए गए संबंध मशहूर फिल्म डायरेक्टर के साथ पाए गए संबंध

मुकेश कुमार

  • हैदराबाद,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

हैदराबाद में आबकारी विभाग द्वारा पकड़े गए ड्रग तस्करों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. स्पेशल टीम ने जब इनके फोन खंगाले तो उसमें कई बड़ी फिल्मी हस्तियों के नाम मिले. मुख्य आरोपी केल्विन का टॉलीवुड और बॉलीवुड के एक मशहूर फिल्म डायरेक्टर के साथ संबंध पाए गए. आबकारी टीम ने 11 टॉलीवुड फिल्मी हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement

फिल्मी दुनिया और नशे का संबंध तो काफी पुराना है. लेकिन स्पेशल टीम द्वारा पकड़े गए ड्रग तस्करों से इस मायावी दुनिया का एक भयानक चेहरा सामने आया है. पकड़े गए मुख्य आरोपी केल्विन, उसके साथी अब्दुल वाहिद और अब्दुल कुदूद को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था. जांच में टीम ने उनके फोन से कई मशहूर लोगों के नामों का खुलासा किया है.

आरोपियों के पास से 3 सिमकार्ड बरामद किए जिनमें लगभग 1500 नंबर मौजूद थे. टीम ने जब मौजूदा नंबरों की जांच की, तो अधिकतर नंबर फिल्म जगत के लोगों के पाए गए. उसी में एक नंबर मशहूर फिल्म डायरेक्टर का मिला, जिससे केल्विन की अक्सर फोन पर लंबी बातें होती थी. इस जांच में करीब 25 फिल्मी हस्तियों के फोन रिकॉर्ड निकाले गए हैं.

Advertisement

जांच के दौरान पाया गया कि डील सिर्फ कॉल के जरिए ही नहीं व्हाट्सएप पर भी की जाती थी. इसमें शिवा, जेन और सनशाइन इनके कोडवर्ड होते थे. पिछले काफी समय से आरोपी 'एलएसडी' जैसे ड्रग्स इन लोगों को सप्लाई कर रहे थे. बीती 4 जुलाई आबकारी टीम ने इनका भंडाफोड़ किया था. इस मामले में 12 तस्करों की गिरफ्तारी की गई थी. पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement