ड्रोन मामले में चीनी अखबार ने खोली पाकिस्तान के दावे की पोल

पाकिस्तान में मार गिराए गए ड्रोन की पहचान हो गई है. चीन के एक सरकारी दैनिक के मुताबिक यह चीन निर्मित है. चीनी दैनिक 'पीपुल्स डेली' ने संघाई समाचार वेबसाइट ऑब्जर्वर के हवाले से कहा कि बीजिंग में ड्रोन की पहचान चीन निर्मित 'डीजेआई फैंटम 3' के रूप में हुई है.

Advertisement
यही है ड्रोन की कथित तस्वीर यही है ड्रोन की कथित तस्वीर

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 18 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

पाकिस्तान में मार गिराए गए ड्रोन की पहचान हो गई है. चीन के एक सरकारी दैनिक के मुताबिक यह चीन निर्मित है. चीनी दैनिक 'पीपुल्स डेली' ने संघाई समाचार वेबसाइट ऑब्जर्वर के हवाले से कहा कि बीजिंग में ड्रोन की पहचान चीन निर्मित 'डीजेआई फैंटम 3' के रूप में हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, फैंटम 3 एडवांडस्ड इस समय में एक बेहद उन्नत और शक्तिशाली ड्रोन है, जिसकी कीमत 1,200 डॉलर है.

Advertisement

डीजेआई एक चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसकी स्थापना फ्रैंक वैंग ने की थी. इसका मुख्यालय गुआंगडोंग के शेंजेन में है. यह हवाई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए मानवरहित विमानों का निर्माण करती है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एक भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया था, जबकि भारत ने इस दावे को खारिज करते हुए उसे चीन निर्मित ड्रोन बताया था.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement