मुंबई एयरपोर्ट पर यूपी पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए डॉ कफील खान के लिए मुंबई बांद्रा कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दे दिया है. खान को बुधवार रात को अलीगढ़ में दर्ज एक केस के सिलसिले में यूपी पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया.
कोर्ट से खान ने कहा कि यूपी पुलिस को सौंपा गया तो उनकी हत्या हो जाएगी. हालांकि, यूपी पुलिस ने कोर्ट से कहा कि ऐसी कोई बात नहीं होगी और खान को सुरक्षित अलीगढ़ ले जाया जाएगा. इसके बाद कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दे दिया. खान को अलीगढ़ में कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- STF को मिली ट्रांजिट रिमांड, डॉक्टर कफील खान बोले- UP पुलिस करा सकती है मेरी हत्या
'मुझे यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं'
कोर्ट ले जाते वक्त खान ने कहा, 'मुझे गोरखपुर में बच्चों की मौतों से जुड़े केस में क्लीन चिट मिल चुकी है, अब वो मुझे फिर फ्रेम करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं महाराष्ट्र सरकार सरकार से आग्रह करता हूं कि मुझे महाराष्ट्र में ही रखा जाए. मुझे यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है.'
खान के वकील ने कोर्ट से कहा, 'ऐसा खतरा है कि यूपी पुलिस खान को उत्तर प्रदेश ले जाते समय एनकाउंटर कर सकती है, इसलिए ट्रांजिट रिमांड नहीं दिया जाना चाहिए.' खान ने कहा कि उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है इसलिए उन्हें महाराष्ट्र में ही रखा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जामिया: फायरिंग के बाद प्रदर्शन तेज, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बीती 12 दिसंबर का भाषण
खान के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. खान पर आरोप है कि उन्होंने 12 दिसंबर 2019 को ये कथित भाषण दिया. अगले दिन ही पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए के तहत खान के खिलाफ केस दर्ज दिया. कुछ ही दिन बाद एएमयू में हिंसक घटनाएं हुई थीं.
खान ने बुधवार को ट्वीट किया था कि वो गुरुवार को मुंबई बाग में रहेंगे. बुधवार रात को मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही खान को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुंबई बाग में दिल्ली के शाहीन बाग की तरह ही CAA और NRC के खिलाफ बीते 4 दिन से प्रदर्शन हो रहा है.
सौरभ वक्तानिया