Bigg Boss 10: 'मोना की हरकतों की वजह से मैं और मेरा परिवार नहीं देख पा रहा है Bigg Boss'

बिग बॉस 10 में मनु और मोनालिसा के बढ़ रहे रोमांस पर मोना के ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत ने तोड़ी चुप्पी.

Advertisement
मनु पंजाबी और मोनालिसा मनु पंजाबी और मोनालिसा

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बिग बॉस के इस नए सीजन में मनु और मोनालिसा के रोमांस के खूब चर्चे हैं. हर बार की तरह इस बार बिग बॉस के घर कभी सरेआम तो कभी चोरी छिपे रोमांस का क्रेडिट मोना और मनु को जाता है. दोनों को एक दूसरे के साथ हाथों में हाथ डाले, गले मिलते और यंहा तक कि किस शेयर करते भी देखा जा चुका है.

Advertisement

हैरान कर देने वाली बात यह है कि दोनों की बिग बॉस के बाहर भी एक लव लाइफ चल रही है. जैसे कि मनु पंजाबी ने बताया था कि उनकी जयपुर बेस्ड एक लड़की से सगाई हो चुकी है और मोना भी इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि वह 8 साल से लिव इन रिलेशनशि‍प में रह रही हैं. तो अब इस घर के बाहर और अंदर की कहानी में एक ट्विस्ट आ गया है. वो ट्विस्ट है मोनालिसा के लिव इन पार्टनर यानी के उनके ब्वॉयफ्रेंड का. हाल ही में मोनालिसा के ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत ने मोनालिसा के मनु के साथ बढ़ रहे रोमांस के बारे में पहली बार चुप्पी तोड़ी है. Mid day को दिए गए इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा कि 'बिग बॉस' में मोनालिसा के इस तरह के बर्ताव को देखने के बाद वह अपने रिश्ते को लेकर अब कंफ्यूज हो गए हैं. उन्होंने कहा, हम दोनों शादी करने वाले थे लेकिन अब मैं कंफ्यूज हूं. मुझे पता है ये सब ड्रामा है. एक बार जब वह घर से बाहर आ जाएंगी, सब सही हो जाएगा. ये सब देखना मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद मुश्किल है. वीना मलिक जैसा कुछ नहीं करना क्योंकि जनता समझदार है और उन्हें बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता.'

Advertisement

एक बात तो तय है कि मोना के लिए उनके ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत को मनाना बेहद मुश्किल होगा और क्या विक्रांत मोना को के साथ शो के बाद ब्रेकअप करेंगे... इन सवालों के जवाब तो मोना के बिग बॉस से बाहर आने पर ही मिल पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement