13 की उम्र में गए थे मिलिट्री अकादमी, जानें 45वें मिस्टर प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बारे में सबकुछ..

डोनाल्ड ट्रंप आज ऐसा नाम बन गए हैं जो तमाम विवादों के बावजूद व्हाइट हाउस की रेस में मजबूती से दौड़ रहे हैं. जानें आखिर कौन-कौन सी बातें ट्रंप को सामान्य से विशेष बनाती हैं...

Advertisement
Donald Trump Donald Trump

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

डोनाल्ड जॉन ट्रंप अमेरिका की राजनीति या फिर कहें कि पूरी दुनिया की राजनीतिक जमात के एक ऐसे नाम हैं जिन्हें आप चाहे प्यार करें या फिर नफरत, मगर उन्हें दरकिनार करना नामुमकिन है. देश-दुनिया की तमाम विवादों से लड़ते-जूझते वे व्हाइट हाउस के उम्मीदवार बने और आज जीत भी गए हैं. आज भले ही उन्हें दुनिया उनकी राजनीतिक समझ और बयानों के मार्फत याद कर रही हो लेकिन इसके इतर वे एक सफल उद्यमी हैं.
वे अमेरिका के सबसे रंगीन धनाढ्य लोगों में शुमार किए जाते रहे हैं. वे साल 2016 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मजबूत दावेदार हैं. उनकी राजनीति को नजदीक से देखने वाले विशेषज्ञ कहते हैं कि जीतने के बाद वे पूरी दुनिया की राजनीति में उथल-पुथल लाने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में जानें कि आखिर वे किस वाद के पक्षधर हैं और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए किन-किन गलियों और रास्तों से गुजरे हैं...

Advertisement

1. पिता जर्मनी और मां स्कॉटलैंड से हैं, की हैं तीन शादियां...
ट्रंप अपने माता-पिता की पांचवी संतान में चौथे नंबर पर आते हैं. उनके पिता जर्मनी से थे और एक समय वे अमेरिका के बड़े रियल स्टेट कारोबारी थे. ट्रंप को अपनी पैतृक विरासत पर खासा गर्व है. उन्होंने तीन शादियां की हैं और तीन शादियों से उन्हें पांच बच्चे हुए. उनके आठ नाती-पोते हैं. उनकी पहली और दूसरी शादियां लंबी नहीं चल सकीं.  

2. इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है...
वे स्कूल में पढ़ाई के दौरान खासे बदमाश माने जाते थे. इसकी वजह से उन्हें 13 साल की उम्र में मिलिट्री अकादमी भेज दिया गया. वे व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने साल 1968 में इकोनॉमिक्स से बैचलर ऑफ साइंस में डिग्री ली है.

3. डोनाल्ड का बिजनेस करियर...
द इकोनॉमिस्ट ने साल 2016 में उन पर एक कवर स्टोरी की थी. वे साल 1985 से 2016 के दौरान अमेरिका के स्टॉक मार्केट और रियल स्टेट के संदर्भ में एक सामान्य उद्यमी रहे हैं. वे अपनी पिता की बनाई साख और विरासत को आगे बढ़ाने की ओर ही चलते रहे हैं.

Advertisement

4. दिवालिएपन का भी कर चुके हैं सामना...
डोनाल्ड ट्रंप निजी स्तर पर भले ही दिवालिए न हुए हों लेकिन उनके द्वारा शुरू किए गए कई फर्म जैसे होटल और कसीनो दिवालिए हो गए.

5. रियल स्टेट में मजबूती के साथ-साथ मीडिया पर पकड़...
वे कई गोल्फ कोर्स, यूनिवर्सिटी चलाने के साथ-साथ मिस यूएसए, मिस यूनिवर्स जैसे मुकाबलों में हिस्सेदारी रखते हैं. वे धीरे-धीरे ही मगर बेहद मजबूती से खुद ही एक ब्रांड बनकर उभरे हैं. वे मीडिया चैनल्स को भी अपने पक्ष में इस्तेमाल करने में माहिर हैं.

6. डोनाल्ड ट्रंप और विवाद साथ-साथ चलते हैं...
डोनाल्ड ट्रंप की भाषण शैली जहां बहुतों को मुंहफट लगती है वहीं कई इसे उनकी बेबाकी कहते हैं. वे कई बार खुद की ही पुरानी बातों को काटते नजर आते हैं. उनके बयानों में विरोधाभास की झलक साफ-साफ नजर आती है. चाहे महिलाओं पर दिए गए उनके बयान हों या फिर अल्पसंख्यक समुदाय - खासतौर पर मुसलमान. उनके बयान हमेशा ही सुर्खियां बटोरते हैं.

7. वे चर्च की संस्था में विश्वास रखते हैं लेकिन पोप के साथ विवादों में रहे हैं...
अगर डोनाल्ड ट्रंप की धार्मिक आस्था को देखें तो वे प्रेसबिटेरियन हैं. वे खुद को प्रोटेस्टेन्ट क्लेम करते हैं और चर्च की संस्था में विश्वास रखते हैं. वे संडे को होने वाले प्रेयर में हिस्सेदार रहे हैं. हालांकि पोप फ्रांसिस उनके रियल स्टेट बिजनेस को लेकर कमेन्ट किया था. पोप ने कहा था कि जो शख्स चारों तरफ पुल के बजाय दीवारें खड़ा करने में विश्वास रखता हो वह सच्चा क्रिस्चियन नहीं हो सकता.

Advertisement

8. हिलेरी क्लिंटन के दांत किए खट्टे...
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती रुझान को देखें तो दुनिया के सारे जानकार हिलेरी क्लिंटन की जीत को लेकर आश्वस्त थे लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने लड़ाई को रोचक बना दिया. वोटिंग का दिन नजदीक आते-आते मामला और भी दिलचस्प होता जा रहा है. गर हिलेरी डाल-डाल हैं तो वे पात-पात हैं.

अब जब कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप अब मिस्टर प्रेसिडेंट होने वाले हैं. व्हाइट हाउस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वे वैश्विक राजनीति को किस तरह बदलेंगे...

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement