PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मुसलमानों के ख‍िलाफ एक ही सुर में बोल रहे हैं: कन्हैया कुमार

जेएनयू छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों और बाकी अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक ही सुर में बात कर रहे हैं.

Advertisement
कन्हैया कुमार कन्हैया कुमार

रोहित गुप्ता

  • कोझि‍कोड,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

जेएनयू छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमानों और बाकी अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक ही सुर में बात कर रहे हैं.

कन्हैया ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के भी नेता हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि दोनों ही लोग मुसलमानों के खिलाफ बोल रहे हैं. अमेरिका में ट्रंप कहते हैं कि मुसलमानों और अश्वेतों को बाहर जाना चाहिए. भारत में मोदी नेतृत्व भी इसी तर्ज पर मुसलमानों, दलितों और अन्य समुदायों के खिलाफ बोल रहे हैं.

Advertisement

कन्हैया ने यहां एआईएसएफ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय आम परिषद बैठक के उद्घाटन कार्यक्रम में आरोप लगाया कि आरएसएस के फांसीवादी प्रवक्ता मुसलमान विरोधी राजनीति का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने केरल की तुलना सोमालिया से किए जाने को लेकर भी मोदी की आलोचना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement