डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा, सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की झड़ी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की भारत यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. किसी ने इंटरनेट सनसनी बनी प्रिया प्रकाश वारियर से जोड़कर ट्रंप का वीडियो बनाया तो किसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साइन को ECG बताकर मजे लिए. देखें ट्रंप के भारत दौरे पर Twitter पर छाए कुछ मीम्स...

Advertisement
US President Donald Trump India Visit twitter reactions US President Donald Trump India Visit twitter reactions

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

  • दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
  • ट्रंप के भारत दौरे पर सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर मीम्स की ऐसी झड़ी लगी कि ट्विटर पर किसी ने ट्रंप को बाहुबली के तौर पर दिखाया तो कहीं ट्रंप और मोदी का मीम मुन्नाभाई फिल्म के किसी सीन से जोड़कर बनाया गया. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप  के साइन को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी मजे लिए गए. किसी ने ट्रंप के साइन को Sea Link बताया तो किसी ने ECG कह दिया.

Advertisement

देखें सोशल मीडिया पर छाए कुछ मीम्स.....

बता दें कि किसी ने इंटरनेट सनसनी बनी प्रिया प्रकाश वारियर से जोड़कर ट्रंप का वीडियो बनाया. वीडियो में ट्रंप को प्रिया प्रकाश के साथ दर्शाया गया है. प्रिया का पिछले साल आंख मारने का वीडियो वायरल हुआ था.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर सोमवार को ताजमहल का दीदार करने के बाद आगरा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं. उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर भी साथ हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार दोपहर को साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने मेलानिया ट्रंप के साथ चरखा चलाया. उन्होंने विजिटर बुक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस 'शानदार यात्रा' के लिए धन्यवाद दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement