नमस्ते ट्रंप: जब-जब रहा है सैन्य शासन, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति गए हैं पाकिस्तान

साल 1959 में अमेरिका के राष्ट्रपति आइज़नहावर पहली बार पाकिस्तान की तत्कालीन राजधानी कराची पहुंचे थे. उस वक्त पाकिस्तान में मिलिट्री रूलर जनरल अयूब खान का शासन था. अयूब खान ने 1958 में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति इसकंदर मिर्जा का तख्तापटल कर सत्ता हासिल की थी.

Advertisement
पूर्व US राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (फाइल फोटो- Whitehouse) पूर्व US राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (फाइल फोटो- Whitehouse)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

  • 5 अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने किया है पाक दौरा
  • सैन्य शासन के कार्यकाल में ही पाक पहुंचे US राष्ट्राध्यक्ष
  • भारत आकर पाक न जाने वाले ट्रंप तीसरे राष्ट्रपति

शीत युद्ध के दौर में अमेरिका-पाकिस्तान की नजदीकी के बावजूद पाकिस्तान अमेरिका का भरोसा जीतने में नाकाम रहा है. पाकिस्तान के 72 सालों के इतिहास में मात्र 5 अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने ही पाकिस्तान का दौरा किया है. जबकि पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष 42 बार व्हाइट हाउस तक जा चुके हैं. खास बात ये है कि ये सभी राष्ट्रपति पाकिस्तान तब गए जब वहां पर सैन्य शासन था. अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकारों के रहते हुए कभी वहां के दौरे पर नहीं गए.

Advertisement

पाक जाने वाले आइज़नहावर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति

साल 1959 में आइज़नहावर पहली बार पाकिस्तान की तत्कालीन राजधानी कराची पहुंचे थे. उस वक्त पाकिस्तान में मिलिट्री रूलर जनरल अयूब खान का शासन था. अयूब खान ने 1958 में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति इसकंदर मिर्जा का तख्तापटल कर सत्ता हासिल की थी.

पढ़ें- थोड़ी देर में अहमदाबाद पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप, मोदी का ट्वीट- दोस्ती बढ़ाएगा ये दौरा

1967 में लाइडन बी जॉनसन पाकिस्तान दौरे पर आए. इस दौरान भी अयूब खान के हाथों में ही पाकिस्तान की सत्ता थी.

सैन्य शासक के साथ बात करने में अमेरिका को आसानी

कूटनीतिक एक्सपर्ट के मुताबिक अमेरिकी प्रशासन के लिए पाकिस्तानी मिलिट्री रूलर से बात करना और उनसे अपने हित के काम कराना आसान है. 1979 में जनरल जिया के शासन काल में जब अफगानिस्तान पर सोवियत रूस का कब्जा था तो अमेरिका ने जिया के जरिए ही USSR के खिलाफ अप्रत्यक्ष लड़ाई लड़ी.

Advertisement

अगस्त 1969 में जब रिचर्ड निक्सन भारत आए तो वे वापसी के दौरान पाकिस्तान के लाहौर भी गए. इस दौरान याहिया खान पाकिस्तान के सैन्य शासक थे.

पढ़ें- ट्रंप की विजिट लिस्ट में नहीं है पाकिस्तान, भारत आकर PAK न जाने वाले तीसरे राष्ट्रपति

साल 1978 में जिमी कार्टर भारत दौरे पर आए, लेकिन उनकी विजिट लिस्ट में पाकिस्तान शामिल ही नहीं था.

परवेज मुशर्रफ से मिले दो अमेरिकी राष्ट्रपति

लंबे समय बाद बिल क्लिंटन मार्च 2000 में जब दक्षिण एशिया के दौरे पर निकले तो वे पाकिस्तान भी गए. इस दौरान जनरल परवेज मुशर्रफ के हाथों में पाकिस्तान की सत्ता थी.  2006 में जब जॉर्ज बुश पाकिस्तान आए उस वक्त तक मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन चुके थे. जॉर्ज बुश ने इस्लामाबाद में बतौर पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष परवेज मुशर्रफ से बात की.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement