भारत आने से पहले दिखा डोनाल्ड ट्रंप का हिंदी प्रेम, 'हम रास्ते में हैं, कुछ घंटों में सबसे मिलेंगे'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत आने से पहले हिंदी में ट्वीट किया है. ट्रंप का भारत दौरा खास बनाने के लिए अहमदाबाद को सजाया गया है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीट डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

  • भारत आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट
  • हिंदी भाषा में अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया ट्वीट
  • दो दिन के भारत दौरे पर हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे के लिए कितना उत्साहित हैं ये उनके बयान ही बता रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति अपने पूरे परिवार से पहले हिंदुस्तान आ रहे हैं. भारत आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हिन्दी में ट्वीट किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!’

Advertisement

गौरतलब है कि भारत के साथ दोस्ती को मजबूत बनाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप उत्सुक हैं. भारत आने से पहले भी उनकी ओर से इस यात्रा को खास बताया गया है, साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी.

जब डोनाल्ड ट्रंप भारत के लिए रवाना हो रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और वो इस दौरे के लिए काफी उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ेंः ट्रंप ने किया एक करोड़ लोग जुटने का दावा, मनोज झा बोले- क्या भाई साहब! बच्चे की जान लोगे क्या?

ट्विटर पर दिखाया था बाहुबली अवतार

पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति पूरी तरह से भारतीय अंदाज में नज़र आ रहे हैं. बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो को ट्वीट किया था, जिसमें उन्हें बाहुबली दिखाया गया था. डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो को ट्वीट किया था जिसमें फिल्म बाहुबली का सीन एडिट किया गया था. ट्रंप के रिट्वीट करने के बाद इस वीडियो को 3 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया.

Advertisement

वहीं, हाल ही में रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की तारीफ की थी. एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तब भी डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था ग्रेट.

इसे पढ़ें: डिफेंस से लेकर निवेश, डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे पर हो सकती हैं कई डील

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप जब अहमदाबाद पहुंचेंगे, तो एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो करेंगे. 22 किमी. के इस रोड शो के बीच हजारों की संख्या में लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े होंगे. वहीं रास्ते में 28 राज्यों की संस्कृति को दर्शाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement