कोरोना के कारण अमेरिका-चीन संबंध को नुकसान, ट्रेड डील का दूसरा चरण प्राथमिकता नहीं: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीन के साथ अमेरिका के व्यापार समझौते के अगले चरण के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रों के बीच संबंध कोरोनो वायरस महामारी के कारण गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-पीटीआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर फिर साधा निशाना
  • कोरोना को रोकने के लिए चीन काफी कुछ कर सकता था: ट्रंप

अमेरिका और चीन के बीच तनाव देखा जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण अमेरिका ने चीन पर कई बार निशाना साधा है. अब एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर चीन पर हमला बोला है. साथ ही कहा है चीन के साथ दूसरे चरण के व्यापार समझौते (ट्रेड डील) की प्राथमिकता कम हो गई है.

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीन के साथ अमेरिका के व्यापार समझौते के अगले चरण के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रों के बीच संबंध कोरोनो वायरस महामारी के कारण गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए काफी कुछ कर सकता था.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच WHO-US में और बढ़ी कड़वाहट, अमेरिका ने तोड़े रिश्ते

हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी तरह से व्यापार सौदे को दरकिनार करने की बात नहीं कही है लेकिन व्यापार समझौते को लेकर ट्रंप ने यह स्पष्ट किया कि यह एक शीर्ष चिंता का विषय नहीं है. ट्रंप ने कहा है कि मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा. ईमानदारी से कहूं तो मेरे मन में कई अन्य बातें हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कई देशों पर दबाव बना रहा चीन, हमारी सेना भारत के साथ: व्हाइट हाउस

बता दें कि शेयर बाजारों को बढ़ावा देने और ट्रेड वॉर को कम करने के लिए अमेरिका और चीन ने जनवरी में व्यापार समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए थे. ट्रंप ने कहा है कि वह दूसरे चरण पर हस्ताक्षर करने के लिए चुनाव के बाद तक इंतजार करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें एक बेहतर सौदा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement