भारतीय सिनेमा जगत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. जानिए 'बाहुबली' आखिर बाहुबली बनी कैसे...
1. बाहुबली बने प्रभास को 1.5 करोड़ के जिम उपकरण दिए थे, ताकि वह इस भूमिका के लिए मजबूत शरीर बना सकें.
2. प्रभास ने बाहुबली दिखने के लिए खासा वजन बढ़ाया और इसके लिए उन्होंने रोजाना 40 उबले अंडे खाए.
3. फिल्म का पोस्टर भी बाहुबली ही था. 50,000 वर्ग फुट के इस विशाल पोस्टर ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में जगह बनाई.
4. फिल्म में 2,000 से ज्यादा स्टंटमैन और सैकड़ों जानवरों को लिया गया है.
5. 800 से ज्यादा तकनीशियनों ने फिल्म की आर्ट, डिजाइनिंग और विजुअल इफेक्ट पर काम किया.
6. इस फिल्म की लागत 120 करोड़ थी और यह अब तक 600 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
सौजन्य: NEWSFLICKS
स्नेहा