दिल्ली में कब हटेंगे सड़क के बीचोंबीच रखे गए टैक्स बूथ

यहां पर टैक्स देने के लिए व्यावसायिक वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है जिसके कारण अन्य वाहन चालकों को भी लंबे जाम में फंसना पड़ता है. कई बार कर्मचारी बीच सड़क पर जाकर गाड़ियों को रोकने की कोशिश करते हैं जो कि खतरनाक है क्योंकि यहां गाड़ियों की रफ्तार बेहद तेज़ होती है.

Advertisement
सड़क पर जाम की वजह बना बूथ सड़क पर जाम की वजह बना बूथ

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला डीएमडी भले ही टोल फ्री हो गया है लेकिन नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले लोग आज भी इस पर जाम से जूझ रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह टैक्स कलेक्शन बूथ है जो DND पर सड़क के बीचोंबीच रखा हुआ है. पिछले साल अक्टूबर में DND को टोल फ्री कर दिया गया था जिसके बाद यहां बने टोल प्लाजा को खाली कर दिया गया. फिर भी यहां से बूथ को नहीं हटाया गया.

Advertisement

व्यावसायिक वाहनों से टैक्स लेने के लिए यहां MCD का टोल बूथ बना हुआ था लेकिन टोल प्लाजा खत्म होते ही कमर्शियल टैक्स लेने वाली कंपनी ने DND पर ही सड़क के बीचोंबीच उसका टैक्स कलेक्शन बूथ लगा दिया जिससे आये दिन ना केवल जाम लग रहा है बल्कि इससे हादसे की भी आशंका बनी हुई है.

यहां पर टैक्स देने के लिए व्यावसायिक वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है जिसके कारण अन्य वाहन चालकों को भी लंबे जाम में फंसना पड़ता है. कई बार कर्मचारी बीच सड़क पर जाकर गाड़ियों को रोकने की कोशिश करते हैं जो कि खतरनाक है क्योंकि यहां गाड़ियों की रफ्तार बेहद तेज़ होती है.

डीएनडी के ज़रिए रोज़ाना दिल्ली के नेहरु प्लेस में अपने दफ्तार जाने वाली तान्या के मुताबिक उन्हें दफ्तर जाते वक्त इस परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि उस वक्त यहां यातायात का दबाव बहुत ज्यादा होता है और बीच सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर टैक्स लिया जाता है जिससे जाम लग जाता है और दफ्तर पहुंचने में देरी होती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement