मध्य प्रदेश के विदिशा पुलिस अधीक्षक ने जिले के दीपनाखेड़ा पुलिस थाना परिसर में डीजे पार्टी करने और थाने के मुख्यद्वार पर शराब पीकर डांस करने के मामले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक विनीत कपूर ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि 17 नवंबर की रात को जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर दीपनाखेड़ा पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी की मौजूदगी में डीजे पार्टी आयोजित की गई.
इसके बाद थाने के मुख्यद्वार पर शराब पीकर डांस किया गया. इस शिकायत की जांच सिंरोज के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी से कराई गई. इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद दीपनखेड़ा पुलिस थाने के कर्मियों को दोषी पाया गया.
इसके बाद निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परमार, मुख्य आरक्षक हसन अलीम के अलावा दो और आरक्षकों को निलंबित किया गया है. उप निरीक्षक अमित चतुर्वेदी को दीपनाखेड़ा पुलिस थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है.
बताते चलें कि इसी साल मई में ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भरतपुर के मेवात क्षेत्र में सामने आया था. एक डांस प्रोग्राम का उद्घाटन करने पहुंचे थाना प्रभारी के साथ पुलिस वालों ने अश्लील गानों पर लड़कियों के साथ जमकर ठुमके लगाए.
इस कार्यक्रम में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. थाना प्रभारी और बाकी पुलिस वालों ने हद तब की जब रात को थाने में जमकर तेज धुनों पर डांस किया. लेकिन इसी बीच किसी ने चुपके इनकी करतूत कैमरे में कैद कर ली.
इसके बाद अश्लील डांस के विरोध में हिंदू संगठन ने रैली निकाली. तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. चेतावनी दी कि ऐसे कार्यक्रम को नहीं रोका गया, तो बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा. इसके बाद पुलिस के आलाधिकरियों ने जांच का आदेश दिया.
मुकेश कुमार