दीया और बाती हम फेम दीपिका सिंह को मिला नच बलिए 10 का ऑफर, करेंगी पार्टिसिपेट?

दीपिका सिंह की बात करें तो वे बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ साथ शानदार डांसर भी हैं. दीपिका ने क्लासिकल डांस सीखा है. वे सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियोज शेयर करती रहती हैं. दीपिका टीवी के बड़े शोज का हिस्सा रही हैं.

Advertisement
दीपिका सिंह दीपिका सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

स्टार प्लस पर सेलेब्रिटी डांस शो नच बलिए 10 के जल्द शुरू होने की खबरें हैं. टीवी वर्ल्ड के फेमस चेहरों को इसके लिए अप्रोच भी किया जा रहा है. खबर है कि दिया और बाती हम फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह और उनके पति रोहित राज गोयल को मेकर्स ने नच बलिए के 10वें सीजन के लिए अप्रोच किया है.

दीपिका सिंह दिखाएंगी डांस का जलवा!

Advertisement

पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. ये भी बताया कि दीपिका सिंह के अलावा चैनल ने कृष्णा चली लंदन फेम मेघा चक्रवर्ती को भी शो का ऑफर दिया है. कई टीवी सितारों से शो को लेकर बातचीत चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने तक शो का प्रोमो सामने आ सकता है. चर्चा है कि नच बलिए 10 और बिग बॉस 14 एक ही समय लॉन्च हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो दोनों शोज के बीच टीआरपी को लेकर जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी.

20 साल से अक्षय कुमार के इंतजार में फैन, एक्टर ने ट्वीट करके पूरी की विश

दीपिका सिंह की बात करें तो वे बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ साथ शानदार डांसर भी हैं. दीपिका ने क्लासिकल डांस सीखा है. वे सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियोज शेयर करती रहती हैं. दीपिका टीवी के बड़े शोज का हिस्सा रही हैं. उन्हें दीया और बाती हम में संध्या बींदणी का रोल कर पॉपुलैरिटी मिली. दीपिका को पिछली बार शो कवच में देखा गया था.

Advertisement

नच बलिए 10 में पति संग हिस्सा लेंगी रुबीना दिलैक? एक्ट्रेस ने बताया सच

नच बलिए 10 में टीवी कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के भी पार्टिसिपेट करने की खबरें थीं. लेकिन एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें शो का ऑफर तक नहीं मिला है, ऐसे में उनके डांस शो में आने की खबरें गलत हैं. नच बलिए को लेकर चर्चा है कि इस बार इसे करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. नच बलिए का 9वां सीजन टीआरपी में टॉप पर रहा था. शो में एक्स कपल के तड़के ने खूब रंग जमाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement