दिवाली विद मी सेल की घोषणा करने के बाद अब Xiaomi ने अपने सारे ऑफर्स और सारे स्मार्टफोन्स पर प्राइस कट की जानकारी दे दी है. इसमें Redmi K20, Redmi K20 Pro, Redmi Note 7 Pro, Poco F1, Redmi 7, Redmi 7A, Redmi Y3 और Redmi Go जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं. शाओमी ने HDFC बैंक के साथ भी साझेदारी की है. ऐसे में सेल के दौरान कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. ये डिस्काउंट EMI ट्रांजैक्शन पर भी लागू होगा.
Diwali With Mi Sale के मोबाइल डील्स:
नए Redmi K20 की बात करें तो सेल के दौरान इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. ऐसे में ग्राहक 6GB + 64GB मॉडल को 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह Redmi K20 Pro के 6GB + 128GB पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा और इसे सेल के दौरान 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Poco F1 के 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट्स की बिक्री सेल के दौरान 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 18,999 रुपये में होगी. बता दें Poco F1 के 6GB + 128GB वेरिएंट की मौजूदा कीमत 18,990 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. यानी स्मार्टफोन पर सेल के दौरान 4,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही Amazon Pay के जरिए 128GB मॉडल पर 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा.
Redmi Note 7 Pro की बात करें तो इसके 4GB/64GB वेरिएंट को 11,999 रुपये और 6GB/64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यानी सेल के दौरान यहां 2,000 रुपये तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी.
Redmi Note 7S की बात करें तो सेल के दौरान इसके 3GB/32GB वेरिएंट को 8,999 रुपये और 4GB/64GB वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यानी यहां 2,000 रुपये तक की छूट का लाभ ग्राहकों को मिलेगा. बजट फ्रेंडली Redmi Go पर सेल के दौरान 300 रुपये की छूट मिलेगी. ऐसे में इसे 4,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
वहीं Redmi Y3 को सेल के दौरान 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा Redmi 7A की बात करें तो ग्राहक इसे सेल के दौरान 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. इसी तरह Redmi 7 को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा. आपको बता दें शाओमी की दिवाली सेल के दौरान ग्राहकों को मी बैंड, मी टीवी और पावर बैंक जैसे कई प्रोडक्ट्स पर भी छूट का लाभ मिलेगा.
aajtak.in