पति की हरकत से परेशान दिव्यांका, बेडरूम में यूं सिखाया सबक

इस हरकत से परेशान ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस दिव्यांका ने पति विवेक को यूं सिखाया सबक, देखें प्रैंक वीडियो.

Advertisement
दिव्यांका त्रि‍पाठी दिव्यांका त्रि‍पाठी

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

टीवी की टॉप एक्ट्रेस दिव्यांका त्रि‍पाठी ना सिर्फ अपने शो ये है मोहब्बतें से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं बल्कि उनके इंस्टा वीडियोज भी फैन्स का दिल जीत रहे हैं. फैन्स के साथ कभी एलियन डांस तो कभी डबस्मैश वीडियोज शेयर करने वाली दिव्यांका ने हाल ही में एक प्रैंक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दिव्यांका को पति विवे‍क दहिया की एक आदत से परेशान होते देखा जा सकता है.

Advertisement

सोशल मीडि‍या पर छाईं दिव्यांका, बनाया ये रिकॉर्ड

इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में दिव्यांका को पति वि‍वेक के साथ बेडरूम में टीवी देखते हुए देखा जा सकता है. लेकिन विवेक अपने फोन में इतने व्यस्त हैं कि दिव्यांका को उन्हें अपने हाथों से स्नैक्स खिलाने पड़ रहे हैं. लेकिन ऐसा करते करते दिव्यांका बोर हो जाती हैं और विवेक को तीखा सबक सि‍खाने का मन बनाती हैं. पटैटो फिंगर की जगह दिव्यांका विवेक को तीखी मिर्च खि‍ला देती हैं. अपने आप में मस्त विवेक जब इसका स्वाद चखते हैं तो भाग खड़े होते हैं.

दिव्यांका का ये एलियन डांस वायरल, 7 घंटे में मिले 16 लाख व्यूज

दिव्यांका ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मेरे व्यस्त पति अपना मोबाइल नहीं छोड़ रहे. ये प्रैंक उन्हे सबक सिखाने के लिए.#CouplePrankChallenge'

Advertisement

देशभर में दिव्यांका की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका के इस वीडियो को भी लाखों दर्शक मिल रहे हैं. पिछले 20 घंटो में अबतक इस वीडियो को 9 लाख 20 हजार से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement