सोनी टीवी का पर प्रसारित हो रहा शो सुपर डांसर अपने ग्रैंड फिनाले में पहुंच चुका है. फिनाले में 5 प्रतिभागी ट्राफी की जीत के लिए पहुंचे थे. टैलेंटशो के फिनाले में पहुंचे अंतिम पांच प्रतिभागी सुपर डांसर की ट्रॉफी पाने के लिए एक दूसरे से लड़ते नजर आएंगे. फिनाले की रेस में दित्या, दीपाली, योगेश, मासूम, लक्ष्मण पहुंचे हैं.
शो को अनुराग बासु, गीता कपूर और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जज कर रहे हैं. बच्चों के डांस टैलेंट को निखारने और उनकी प्रतिभा को सराहने का काम करता ये शो आडिएंस को काफी पसंद आ रहा है.
अपनी करीबी दोस्त बिपाशा की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी शिल्पा
इस शो में अपने चारों प्रतिभागी साथियों को पीछे छोड़ते हुए दित्या ने सोनी टीवी के इस शो सीजन-1 अपने नाम कर लिया है. शो के फिनाले का टेलीकास्ट 17 दिसंबर को किया जाएगा.
वन्दना यादव