डिजनी के बैनर की फ़िल्में पसंद करने वाली ऑडियंस के लिए अच्छी खबर है. डिजनी ने अपनी हिट फ्रेंचाइजी स्टार वार्स और अवतार के अगले हिस्सों की रिलीज डेट अनाउंस की है. इसके मुताबिक़ अब हर साल क्रिसमस के वीकेंड में डिजनी की फिल्मों का दबदबा देखने को मिलेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ डिजनी स्टार वार्स के तीन पार्ट बनाएगा. जबकि अवतार के चार सीक्वल आने वाले सालों में प्रोड्यूस किए जाएंगे. इंग्लिश वेबसाइट cnet की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अब अगले नौ साल तक लगातार स्टार वार्स की फ़िल्में रिलीज की जाएंगी. इस साल के अंत यानी दिसंबर में स्टार वार्स की फिल्म द राइज ऑफ़ स्काई वाकर रिलीज की जाएगी. 10 साल पहले रिलीज हुई दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अवतार का दूसरा पार्ट 2021 में रिलीज करने की तैयारी है. अवतार के कुल चार सीक्वल बनाए जा रहे हैं.
सीनेट के मुताबिक़ कुछ ऐसा है डिजनी की फिल्मों की रिलीज का प्लान
2019: स्टार वार्स एपिसोड 9 - द राइज ऑफ़ स्काईवाकर
2020: क्रुएला एंड वेस्ट साइड स्टोरी
2021: अवतार 2
2022: स्टार वार्स मूवी
2023: अवतार 3
2024: स्टार वार्स मूवी
2025: अवतार 4
2026: स्टार वार्स मूवी
2027: अवतार 5
aajtak.in