फिल्म 'फरारी की सवारी' के डायरेक्टर गिरफ्तार

फिल्म डायरेक्टर राजेश मपुस्कर को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ उनकी पत्नी निशा ने केस दर्ज कराया है. राजेश ने फिल्म फरारी की सवारी का निर्देशन किया है और 3 इडियट्स में राजकुमार हिरानी के असिस्टेंट रह चुके हैं.

Advertisement
घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार हुआ राजेश मपुस्कर (लाल घेरे में) घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार हुआ राजेश मपुस्कर (लाल घेरे में)

मुकेश कुमार

  • मुंबई,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:29 AM IST

फिल्म डायरेक्टर राजेश मपुस्कर को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ उनकी पत्नी निशा ने केस दर्ज कराया है. राजेश ने फिल्म फरारी की सवारी का निर्देशन किया है और 3 इडियट्स में राजकुमार हिरानी के असिस्टेंट रह चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, निशा ने आरोप लगाया है कि राजेश उनके रहने के लिए खर्च नहीं देते हैं. वह गोरेगांव के एक अपार्टमेंट में बच्चों के साथ रहती हैं. उनके पति का किसी गैर महिला के साथ अवैध संबंध है. उनको मानसिक अस्पताल में रहने के लिए मजबूर किया गया.

पुलिस ने निशा की तहरीर पर राजेश के खिलाफ IPC की धारा 65, 468, 471 और घरेलू हिंसा कानून (498) के तहत केस दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच के बाद राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. निशा-राजेश के बीच तलाक का केस भी चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement