दीपिका पल्लिकल और जोशना चिनप्पा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्क्वाश में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया और इस खास पल के गवाह बने पल्लिकल के पति और क्रिकेटर दिनेश कार्तिक. दिनेश कार्तिक मैच के दौरान वहां मौजूद से और जमकर अपनी पत्नी और उनकी जोड़ीदार जोशना की हौसला अफजाई की.
दीपिका भी अपने पति को वहां देखकर काफी खुश नजर आईं. उन्होंने ये खुशी अपने चाहनेवालों से ट्विटर के जरिए शेयर की. मैच के बाद गोल्ड मेडल के साथ दीपिका ने दिनेश कार्तिक के साथ फोटो क्लिक करवाई और इसे शेयर किया. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-
नमिता शुक्ला