कार्तिक का बड़ा बयान- मैंने धोनी के लिए अपनी जगह गंवाई, गम नहीं

धोनी के कारण 2014 तक वह टेस्ट टीम से बाहर रहे और उसके बाद ऋद्धिमान साहा ने टीम में जगह बना ली थी.

Advertisement
दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक

विश्व मोहन मिश्र

  • बेंगलुरु,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी जिस दौर में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका की नई परिभाषा गढ़ रहे हों, ऐसे में दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी की राह कतई आसान नहीं होती.

आखिरी बार 2010 में टेस्ट खेलने वाले कार्तिक इतने समय आत्ममंथन के बाद बेबाकी से आकलन करते हुए कहते हैं कि धोनी जैसे विलक्षण खिलाड़ी के रहते उनके लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं था.

Advertisement

उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से पहले कहा,‘ मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक थी और एमएस धोनी जैसी खिलाड़ी से प्रतिस्पर्धा थी. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कप्तानों में से एक बने और विश्व क्रिकेट पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी.’

चोटिल ऋद्धिमान साहा के विकल्प के तौर पर आए कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में अपने करियर का 23वां टेस्ट खेला था. उसके बाद से भारतीय टीम ने 87 टेस्ट खेले, जिनमें कार्तिक टीम में नहीं थे.

कार्तिक ने कहा ,‘मैंने अपना स्थान किसी आम क्रिकेटर को नहीं गंवाया. धोनी खास थे और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. उस समय मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर सका. अब मुझे एक और मौका मिला है और मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा.’

Advertisement

धोनी के कारण 2014 तक वह टेस्ट टीम से बाहर रहे और उसके बाद ऋद्धिमान साहा ने टीम में जगह बना ली थी. साहा के चोटिल होने से कार्तिक को फिर मौका मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement