ससुर को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहती हैं डिंपल यादव!

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव एक ओर जहां देश के अगले प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं वहीं उनकी बहू उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर ही देखना चाहती हैं.

Advertisement
डिंपल यादव (फाइल फोटो) डिंपल यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कन्नौज, उत्तर प्रदेश,
  • 20 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव एक ओर जहां देश के अगले प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं वहीं उनकी बहू उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर ही देखना चाहती हैं. वाकया उत्तर प्रदेश के कन्नौज का है जहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव की बहू और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव की जुबान फिसल गई.

Advertisement

रविवार को प्रचार में निकलने से पहले डिंपल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वो उनके ससुर मुलायम सिंह यादव को वोट देकर मुख्यमंत्री बनाएं. हालांकि जल्द ही डिंपल को गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत ही अपनी गलती सुधारते हुए फिर कहा कि मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाएं.

इन दिनों डिंपल अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो के जरिए जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. कन्नौज में सपा समर्थक डिंपल को दुर्गा और अखिलेश को भगवान कहे जाने वाले होर्डिंग लेकर नारे लगाते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement