दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक करने की कोशिशें कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक कविता ट्वीट की जिसमें 4 लाइनों में कोरोना काल के दौरान उन चीजों के बारे में बताया जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए. दिलीप ने अपने ट्वीट में लिखा- मैं आप सभी से विनती करता हूं कोरोना वायरस नाम की इस वैश्विक महामारी के दौरान अपने घरों में रहिए.
दिलीप कुमार ने लिखा- दवा भी दुआ भी ,औरों से फासला भी. गरीब की खिदमत, कमजोर की सेवा भी. दिलीप कुमार के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. ट्वीट पर उनके फैन्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कविता के ही अंदाज में ही जवाब भी दिया है. यूजर ने लिखा- गरीबी की क्या खूब हंसी उड़ाई जा रही है, एक रोटी देकर सौ तस्वीरें खिंचाई जा रहीं हैं. दिलीप कुमार ने पिछले दिनों भी कोरोना वायरस के बारे में एक ट्वीट किया था.
शाही लाइफस्टाइल के शौकीन अजय, लग्जरी कारों-प्राइवेट जेट के हैं मालिक
क्या था दिलीप कुमार का ट्वीट
दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा- दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वो करीम है रहीम है, और वही मुश्किल कुशा भी. मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि घर पर रहें. कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें. भगवान आप सभी का भला करें.
aajtak.in