आजतक से बोले दिग्विजय- हां, मैंने अमृता से की है शादी, US से लौटकर करूंगा ऐलान

बीते साल अप्रैल महीने में टीवी पत्रकार अमृता राय के साथ रिश्तों का खुलासा और इस ओर हामी भरने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने बीते महीने चेन्नई में राय के साथ शादी कर ली है.

Advertisement
अमृता राय और दिग्वि‍जय सिंह अमृता राय और दिग्वि‍जय सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

बीते साल अप्रैल महीने में टीवी पत्रकार अमृता राय के साथ रिश्तों का खुलासा और इस ओर हामी भरने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने बीते महीने चेन्नई में राय के साथ शादी कर ली है.

दिग्विजय सिंह फिलहाल अमेरिका में हैं, लेकिन आजतक के साथ फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'बेटी के इलाज के लिए मैं अभी अमेरिका में हूं. वापस लौटकर इसकी घोषणा करूंगा.' टीवी पत्रकार अमृता राय के बारे में राज्यसभा टीवी के कार्यालय ने बताया कि वह भी अभी छुट्टी पर चल रही हैं.

Advertisement

ट्विटर पर दोनों ने किया था स्वीकार
गौरतलब है कि दिग्वि‍जय सिंह ने 44 वर्षीय पत्रकार राय से अपने रिश्तों को स्वीकार करते हुए अप्रैल 2014 में ट्विटर पर लिखा था, 'वह और उनके पति ने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवदेन किया है. एक बार फैसला होने के बाद हम इस ओर आगे निर्णय करेंगे.'

दिग्वि‍जय सिंह के साथ ही अमृता राय ने भी ट्विटर पर लिखा था, 'मैं अपने पति से अलग हो गई हूं और हमने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी है. इसके बाद मैंने दिग्वि‍जय सिंह ने शादी करने का निर्णय किया है.'

बता दें कि दिग्वि‍जय सिंह की पत्नी का 2013 में एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. कांग्रेस नेता की चार बेटियां और एक बेटा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement