सैफ से अपनी शादी को लेकर करीना ने किया ये बड़ा खुलासा...

करीना और सैफ के प्‍यार की मिसाल पूरा बॉलीवुड देता है लेकिन क्या आप जानते हैं बेबो ने सैफ से शादी के लिए दो बार 'ना' कहा था.

Advertisement
सैफीना सैफीना

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

करीना और सैफ के बीच की जबर्दस्‍त केमिस्‍ट्री को देखकर ही बॉलीवुड में इन्‍हें 'सैफीना' कहा जाने लगा. लेकिन ये केमिस्‍ट्री बनने से पहले करीना ने सैफ अली खान को दो बार रिजेक्‍ट कर दिया था. यह बात उन्‍होंने एक टीवी शो के दौरान कही.

करीना ने बताया, 'सैफ ने मुझे पेरिस में दो दिन में दो बार प्रपोज किया था. दरअसल सैफ की मम्‍मी को उनके पापा ने पेरिस में ही प्रपोज किया था, इसलिए सैफ ने मुझे वहां दो बार प्रपोज किया. मगर दोनों बार वो घुटने पर नहीं बैठे थे, इसलिए मैंने उन्‍हें रिजेक्‍ट कर दिया था. इसके बाद भी सैफ नहीं माने. उन्‍होंने होटल पहुंचकर फिर मुझे प्रपोज किया. तब मैंने कहा कि मैं सोचकर बताती हूं और फिर दो दिन बाद मैंने हां कर दी.'

Advertisement

बता दें कि करीना कपूर मां बनने वाली हैं और सैफीना के फैन्‍स उनके आने वाले बच्‍चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. करीना दिसंबर में बच्‍चे को जन्‍म देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement