टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को आत्महत्या कर चौंकाया था. बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा का यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाना आज भी उनके फैंस और दोस्तों में सिरहन पैदा कर देता है. सिद्धार्थ शुक्ला और प्रत्युषा बनर्जी ने बालिका वधू में साथ काम किया था.
सिद्धार्थ ने किया प्रत्युषा बनर्जी का जिक्र?
माना जा रहा है कि बिग बॉस के एक हालिया एपिसोड में सिद्धार्थ ने शहनाज से बातचीत में प्रत्युषा बनर्जी को याद किया. हालांकि सिद्धार्थ ने प्रत्युषा का नाम नहीं लिया. दरअसल, एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल को समझा रहे थे कि वे दूसरों की बातों से दुखी ना हुआ करे. तभी सिद्धार्थ ने शहनाज को बताया कि मैंने अपना एक दोस्त खोया है. जिंदगी में कभी भी खुद को चोट नहीं पहुंचाना. चाहे कितनी भी बड़ी दिक्कत आ जाए. क्योंकि सब तुम सही कर सकते हो. सब सही हो सकता है.
BB मॉल टास्क पर बढ़ा कंफ्यूजन, जुटने लगे फैंस, पर क्या आएंगे कंटेस्टेंट्स?
सिद्धार्थ ने शहनाज को कभी कमजोर पड़ने और खुद को मारने पीटने के लिए मना किया. सिद्धार्थ ने ये भी कहा कि ''जब कभी तुम मुसीबत में पड़ो तो बिना कुछ सोचे समझे मुझे फोन करना. बिना किसी शर्त के मुझसे अपनी बातें शेयर करना. चाहे तब हम बात कर रहे हो या नहीं.''
Bigg Boss 13: क्या सिद्धार्थ को हसबैंड मटीरियल मानती हैं गोविंदा की भांजी? दिया ये जवाब
सिद्धार्थ शहनाज से बातचीत में जिस दोस्त का जिक्र कर रहे हैं, फैंस उसके प्रत्युषा होने का दावा कर रहे हैं. मालूम हो कि प्रत्युषा ने रिलेशनशिप की दिक्कतों से परेशान होकर अपनी जान दी थी. प्रत्युषा के सुसाइड के बारे में जानकर टीवी इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी. प्रत्युषा और सिद्धार्थ अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती थी.
aajtak.in