बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों पति साहिल सांगा से अलग होने की खबर को लेकर चर्चा में हैं. 11 साल के लंबे रिश्ते के बाद उनके और साहिल की शादी टूटने की खबर उनके फैंस के लिए हैरान कर देने वाली थी. इसी बीच दीया ने सोशल मीडिया पर अपनी एक सादगी भरी फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने अपने फैंस के लिए एक पॉजीटिव मैसेज भी शेयर किया है.
व्हाइट ब्लाउज एंड ग्रे साड़ी के कॉम्बीनेशन में दीया के चेहरे पर शांति के भाव झलक रहे हैं. पानी किनारे खींची गई दीया की यह फोटो सादगी से भरी हुई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'अपनी जिंदगी के तूफानों के गुजरने का इंतजार मत करो, बारिश में नाचना सीखो.'
वाकई में दीया का यह पॉजीटिव एटीट्यूड उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि दीया ने 1 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए अपने और साहिल के सेपरेशन की खबर को सार्वजनिक किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि अलग होने के बाद भी वे हमेशा दोस्त रहेंगे. वे एक दूसरे का सम्मान करेंगे और प्यार बरकरार रहेगा. उन्होंने पोस्ट में मीडिया से भी इस मामले में उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध किया था. दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे समय-समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
गौरतलब है कि जिस समय दीया और साहिल के सेपरेशन की खबर आई थी, उसी वक्त जजमेंटल है क्या फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लन और उनके पति डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुडी के शादी टूटने की खबर भी सामने आई. एक ही दिन दोनों कपल्स के सेपरेशन की खबरों ने फैंस को हैरत में डाल दिया था.
aajtak.in