दीया मिर्जा के पास नहीं है हनीमून के लिए जरा भी टाइम

पिछले महीने शादी के बंधन में बंधने वाली दीया मिर्जा इन दिनों इतनी बिजी हैं कि उन्हें हनीमून के लिए भी टाइम नहीं मिल रहा है. दिलचस्प यह है कि दीया की यह व्यस्तता पति साहिल संघा के साथ ही है. दरअसल, दोनों बिजनेस पार्टनर भी हैं और इन दिनों अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को लेकर नई योजनाएं बनाने में जुटे हैं.

Advertisement
दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन साहिल के साथ शादी की है दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन साहिल के साथ शादी की है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

पिछले महीने शादी के बंधन में बंधने वाली दीया मिर्जा इन दिनों इतनी बिजी हैं कि उन्हें हनीमून के लिए भी टाइम नहीं मिल रहा है. दिलचस्प यह है कि दीया की यह व्यस्तता पति साहिल संघा के साथ ही है. दरअसल, दोनों बिजनेस पार्टनर भी हैं और इन दिनों अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को लेकर नई योजनाएं बनाने में जुटे हैं.

Advertisement

दीया कहती हैं, 'मैं और साहिल अपने कामों में व्यस्त हैं. ऐसे में हम हनीमून पर जाने का प्लान भी नहीं बना पाए हैं.' 32 साल की दीया पति साहिल के साथ बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट कंपनी चलाती हैं. 2011 में बनी इस कंपनी ने अभी तक दो फिल्में ‘लव ब्रेकअप जिंदगी’ और ‘बॉबी जासूस’ बनाई है.

हालांकि दीया यह मानती हैं कि नव विवाहित दंपति के लिए कुछ समय छुट्टी पर रहना जरूरी है, लेकिन इस ओर न तो साहिल और न ही उन्हें कोई शि‍कायत है. बीते 18 अक्टूबर को ही दीया ने साहिल संब सात फेरे लिए हैं.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement