धर्मशाला होगी हिमाचल की दूसरी राजधानी, सरकार ने दी मंजूरी

कैबिनेट की मंजूरी के बाद धर्मशाला में एक लघु सचिवालय बनाया जाएगा जिसमें मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तर होंगे, धर्मशाला के विधायक और शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह निचले इलाकों की जनता के लिए सरकार का सर्वश्रेष्ठ तोहफा है.

Advertisement
धर्मशाला बनी हिमाचल की दूसरी राजधानी धर्मशाला बनी हिमाचल की दूसरी राजधानी

BHASHA

  • शिमला,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को धर्मशाला को राज्य की दूसरी राजधानी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. सिंह ने कांगड़ा में अपने शीतकालीन विश्राम के दौरान धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने की इच्छा प्रकट की थी.

कैबिनेट की मंजूरी के बाद धर्मशाला में एक लघु सचिवालय बनाया जाएगा जिसमें मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तर होंगे, धर्मशाला के विधायक और शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह निचले इलाकों की जनता के लिए सरकार का सर्वश्रेष्ठ तोहफा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement