घायल के 30 साल पूरे, धर्मेंद्र ने शेयर किए सनी-मीनाक्षी के पुराने इंटरव्यू

धर्मेंद्र ने फिल्म से जुड़े कुछ पुराने इंटरव्यू की झलकियां और क्लिप शेयर की हैं. वीडियो में मीनाक्षी बता रही हैं कि फिल्म किस हद तक चलेगी या कामयाब होगी ये तो मैं नहीं कह सकती थी लेकिन सनी के बारे में मुझे ये विश्वास जरूर था.

Advertisement
घायल का पोस्टर घायल का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म घायल से जुड़ी कुछ यादें ट्विटर पर शेयर की हैं. 22 जून सन 1990 को रिलीज हुई सनी देओल स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था और धर्मेंद्र इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. मीनाक्षी शेषाद्री ने फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले किया था.

Advertisement

धर्मेंद्र ने फिल्म से जुड़े कुछ पुराने इंटरव्यू की झलकियां और क्लिप शेयर की हैं. वीडियो में मीनाक्षी बता रही हैं कि फिल्म किस हद तक चलेगी या कामयाब होगी ये तो मैं नहीं कह सकती थी लेकिन सनी के बारे में मुझे ये विश्वास जरूर था. वीडियो में सनी बताते हैं कि हम कोई कॉमर्शियल टाइप की फिल्म नहीं बना रहे थे जिसमें अजीब से डबल मीनिंग डायलॉग होंगे.

वीडियो में मीनाक्षी कहती हैं कि वह इस फिल्म का क्रेडिट सनी, धरम जी और राजकुमार संतोषी को देंगी. वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, "गुड मॉर्निंग दोस्तों, आज से 30 साल पहले कुछ किया था जो..." इस वीडियो को फैन्स ने काफी लाइक और शेयर किया है.

OTT पर महिलाएं कितनी कामयाब, फिल्मों में कैसा है एक्ट्रेसेज का हाल?

Advertisement

अनुष्का ने क्यों नहीं किया बुलबुल में काम? इन 2 फिल्मों को बताया वजह

उस दौर की जबरदस्त हिट थी फिल्म

कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये सनी भाई की सबसे एपिक फिल्मों में से एक है. इतिहास की किताबों में ये टॉप 10 फिल्मों में शामिल है." बता दें कि 163 मिनट की इस फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 17 करोड़ रुपये कमाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement