बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र 83 साल के हो गए हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त बिताया है. अभी भी वे फिल्मों में सक्रिय हैं और अपनी कॉमेडी से वे सभी का मनोरंजन करते रहते हैं. जन्मदिन के मौके पर धर्मेंद्र ने केक काटा. उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. बॉबी देओल और ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर अपने पापा को विश किया और फोटो शेयर कीं.
ईशा देओल ने धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अपने पति भारत तखतानी के साथ की फोटो शेयर की है. इसमें ईशा ने लिखा- हैपी बर्थडे पापा, एक स्पेशल सेलिब्रेशन के साथ एक शानदार केक. फोटो में धर्मेंद्र सफेद शर्ट में हैं. भारत ने भी सफेद शर्ट पहनी हुई है. वहीं हेमा मालिनी और ईशा देओल पिंक ड्रेस में हैं.
ईशा के अलावा बॉबी देओल ने भी जन्मदिन के मौके पर पापा के साथ फोटो शेयर की. फोटो में बॉबी और धर्मेंद्र मुस्कुरा कर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. कैप्शन में बॉबी ने लिखा है- हैपी बर्थडे पापा.
धर्मेंद्र बॉलीवुड में करीब 50 साल से भी ज्यादा समय से काम कर रहे हैं. रोमांटिक, कॉमेडी, और एक्शन, हर तरह के रोल में उन्होंने खुद को ढाला है. सत्यकाम, अनुपमा, चुप चुप के, शोले, फूल और पत्थर, ब्लैकमेल, दोस्त और धर्मवीर जैसी फिल्मों में काम किया.
2000 के बाद भी फिल्मों में उनका लगातार काम करना जारी है. रेश्मा और सुल्तान, लाइफ इन अ मेट्रो, अपने और यमला पगला दीवाना सीरीज से उन्होंने ये साबित कर दिया कि वे फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार अभिनेता हैं.
aajtak.in