किसके बेटे हैं रजनीकांत के दामाद धनुष, कोर्ट में देनी पड़ी पहचान

रजनीकांत के दामाद यानी धनुष को एक वृद्ध कपल अपना असली बेटा बता रहा है. उन्होंने 'रांझणा' फेम एक्टर से हर महीने 65 हजार रुपये का गुजारा भत्ता मांगा है...

Advertisement
Dhanush Dhanush

मेधा चावला / अक्षया नाथ

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

बॉलीवुड में फिल्म 'रांझणा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले साउथ इंडियन एक्टर धनुष को एक ओल्ड कपल ने अपना असली बेटा बताया है. कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए उन्होंने 65,000 रुपये के मासिक गुजारा भत्ता की मांग भी की है.

इसी केस में धनुष आज मद्रास हाई कोर्ट की मदुरई बेंच के सामने पेश हुए. उन्होंने वहां अपने बर्थमार्क्स भी चेक कराए. इस सुनवाई के लिए वह अपनी मां विजयलक्ष्मी के साथ कोर्ट आए थे. मामले की अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी.

Advertisement

शाहरुख खान ने किया धनुष की फिल्म का पोस्टर जारी

बता दें कि एक तमिल दंपति, आर कातिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी, ने पिछले साल ये दावा किया था कि धनुष उनका तीसरा बेटा है जो घर से भाग गया था.

 

अमिताभ की फिल्मों को लेकर क्या बोले थे धनुष

 

दंपति का दावा है कि उन्होंने धनुष को उनकी फिल्मों के जरिए पहचाना. इसी बात को आधार बनाते हुए दंपति ने ये मांग की है कि धनुष उनके गुजारे के लिए 65 हजार रुपये महीना दें.

इस बाबत उन्होंने पिछले साल नवंबर में मेलूर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अर्जी लगाई थी. कातिरेसन ने अपनी याचिका में कहा है कि अभिनेता के पहचान चिह्न को मिटाने की संभावना है. उनकी यह दलील भी यह है कि अभिनेता की ओर से दायर जन्म प्रमाणपत्र वास्तविक नहीं है. यह तर्क उन्होंने इस आधार पर दिया कि उसमें धुनष का नाम और पंजीकरण संख्या का जिक्र नहीं है.

Advertisement

वहीं सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने जनवरी में इस अदालत का रुख कर यहां मेलूर में निचली अदालत में लंबित मुकदमे को रद्द करने की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement