हमले के वक्त ईरानी सांसद सेल्फी लेकर IS आतंकियों को दे रहे थे करारा जवाब

बुधवार को आईएसआईएस के आतंकियों ने ईरान की संसद और खुमैन के मकबरे पर हमला किया. इन हमलों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Advertisement
ईरानी संसद के अंदर सेल्फी लेते सांसद ईरानी संसद के अंदर सेल्फी लेते सांसद

राम कृष्ण

  • तेहरान,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के हमलों से बुधवार को ईरान दहल गया. बंदूकधारी आतंकी ईरान की संसद में घुस गए और सांसदों को बंधक बना लिया. संसद पूरी तरह से हथियारबंद आतंकियों के नियंत्रण में थी, लेकिन ईरानी सांसदों ने आतंकियों के आगे घुटने नहीं टेके. आतंकी संसद भवन के अंदर गोलीबारी और बम धमाके कर रहे थे, लेकिन ईरानी सांसद मुस्कुराते हुए सेल्फी खींच रहे थे और कह रहे थे कि संसद की कार्रवाई ठप नहीं हुई है.

Advertisement

 

 

बुधवार को आईएसआईएस के आतंकियों ने ईरान की संसद और खुमैन के मकबरे पर हमला किया. इन हमलों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालांकि ईरानी संसद में मौजूद सांसदों के चेहरे पर आतंकियों का तनिक भी खौफ नहीं दिखा. वे मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रहे थे. इन सांसदों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, ईरान के सुरक्षा बल इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर ने आतंकियों को ढेर कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement