एफिल टावर पर होगा भारतीय डिजाइनर शिल्पा रेड्डी का फैशन शो!

दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर पेरिस के मशहूर एफिल टावर पर एक भारतीय फैशन डिजाइनर अपना शो करने जा रही हैं. पूर्व मिसेज इंडिया और डिजाइनर शिल्पा रेड्डी 31 अक्टूबर को एफिल टावर पर होने वाले इस फैशन शो के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर पेरिस के मशहूर एफिल टावर पर एक भारतीय फैशन डिजाइनर अपना शो करने जा रही हैं. पूर्व मिसेज इंडिया और डिजाइनर शिल्पा रेड्डी 31 अक्टूबर को एफिल टावर पर होने वाले इस फैशन शो के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

एफिल टावर पर होने वाले फैशन शो में हिस्सा लेने वाली शिल्पा पहली भारतीय डिजाइनर होंगी. जेसिका मिन्ह एन के जे-ऑटम फैशन शो में शिल्पा रेड्डी स्टूडियो अपना ऑटम/विंटर कलेक्शन पेश करेगा.

Advertisement

शिल्पा इस फैशन शो को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, 'ये मौका पाकर मैं बहुत खुश और थोड़ी नर्वस भी हूं. मेरे कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे लेकर कॉन्फिडेंट हूं.'

इस फैशन शो में 10 देशों के फैशन हाउस हिस्सा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement