केजरीवाल सरकार को मंगलवार को एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशान (डीईआरसी) ने बिजली चोरी पर माफी का प्रस्ताव खारिज कर दिया है.
डीईआरसी ने 400 करोड़ रुपये के नुकसान का हवाला देकर बिजली चोरी पर माफी के प्रस्ताव को खारिज किया है. अब बिजली चोरी और बिल न देने वालों को माफ नहीं किया जाएगा.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली चोरी या बिल न देने वाले पर दो तिहाई माफी का प्रस्ताव दिया था. वहीं, डीईआरसी के प्रस्ताव खारिज होने के तुरंत बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. अजय माकन ने ट्वीट कर कहा, 'अब बिजली कंपनियां 20 प्रतिशत तक बिजली महंगी कर सकती है, अब AAP सरकार इस पर क्या फैसला लेगी?'
aajtak.in