आरोप सिद्ध हुआ तो सिर कटवा लूंगा: राम रहीम

डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम सिंह ने उनके आश्रम में जबरन नपुंसक बनाए जाने के आरोपों का खंडन किया है. यही नहीं, बाबा से रॉकस्टार और अब एक्टर बनने वाले राम रहीम ने कहा कि यदि उन पर आरोप सिद्ध हुए तो वह अपना सिर कटवा लेंगे

Advertisement
राम रहीम की फिल्म MSG का एक सीन राम रहीम की फिल्म MSG का एक सीन

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 29 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:45 AM IST

डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम सिंह ने उनके आश्रम में जबरन नपुंसक बनाए जाने के आरोपों का खंडन किया है. यही नहीं, बाबा से रॉकस्टार और अब एक्टर बनने वाले राम रहीम ने कहा कि यदि उन पर आरोप सिद्ध हुए तो वह अपना सिर कटवा लेंगे.

एक सवाल का जवाब देते हुए राम रहीम ने रविवार को कहा, 'यह सौ प्रतिशत झूठ है और आश्रम में हजारों लोग रहते हैं. मैंने कभी भी किसी सेवादार को ऐसा करने को नहीं कहा है और अगर हमने 1948 से लेकर आज तक सत्संग में या अकेले में ऐसा बोला हो तो हम अपना हम सिर कटवा लेंगे.' बाबा ने अपने अनुयायियों से पूछा कि सभी आत्मा की आवाज से बताएं कि क्या कभी उनसे ऐसा कुछ करने को बोला गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि डेरा प्रमुख राम रहीम के एक पूर्व अनुयाई हंसराज चौहान ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में उनके खिलाफ दायर याचिका में कहा है कि वह (राम रहीम) 400 संतों को अपने डेरा आश्रम में जबरन नपुंसक बना रहे हैं. अदालत ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए हैं.

दूसरी ओर, अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी रखने के सवाल पर राम रहीम ने कहा, 'हम कभी भी ऐसी सुरक्षा में नहीं रहते. हम हमेशा चलते रहते हैं और लोगों के बीच में रहते हैं. लेकिन हमने जो अच्छे नेक काम किए हैं उनमे पांच करोड़ लोगों को हमने शराब, अफीम छुड़वाया है. जिनकी दुकानें इसकी वजह से बंद हो गई उनको हम अच्छे नहीं लगते.'

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement