डेरा को दी 12 एकड़ जमीन, 3 करोड़ का किया निवेश, राम रहीम के जेल जाने पर की खुदकुशी

परिवार के लोगों के मुताबिक जमीन बिक जाने और बाबा के होटल और रिजॉर्ट में करोड़ों रुपए की इनवेस्टमेंट करने के बाद जब सोमबीर को बाबा के जेल जाने के बारे में पता लगा और उसे यकीन हो गया कि अब बाबा जेल से बाहर नहीं आ पाएगा तो डिप्रेशन की वजह से उसने सुसाइड कर लिया. 48 साल का सोमवीर डेरा सच्चा सौदा का काफी बड़ा समर्थक था और बुधवार रात को अचानक ही गायब हो गया था.

Advertisement
डेरा सच्चा सौदा के रामरहीम डेरा सच्चा सौदा के रामरहीम

नंदलाल शर्मा / सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़ ,
  • 09 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम और डेरे को अपनी 12 एकड़ जमीन दान में देने वाले और रिजॉर्ट कारोबार में 3 करोड़ 10 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करने वाले एक डेरा समर्थक ने सुसाइड कर लिया. हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला 48 साल का सोमवीर बुधवार को अचानक ही गायब हो गया था और शुक्रवार को उसका शव गांव के कुएं में पड़ा मिला.

Advertisement

परिवार के लोगों के मुताबिक जमीन बिक जाने और बाबा के होटल और रिजॉर्ट में करोड़ों रुपए की इनवेस्टमेंट करने के बाद जब सोमबीर को बाबा के जेल जाने के बारे में पता लगा और उसे यकीन हो गया कि अब बाबा जेल से बाहर नहीं आ पाएगा तो डिप्रेशन की वजह से उसने सुसाइड कर लिया. 48 साल का सोमवीर डेरा सच्चा सौदा का काफी बड़ा समर्थक था और बुधवार रात को अचानक ही गायब हो गया था.

सोमबीर के गायब होने के बाद उसके परिवार ने उसकी काफी तलाश की और जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी. शुक्रवार की शाम को एक किसान ने सोमबीर का शव गांव के खेतों के कुएं में देखा और उसने परिवार और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.

Advertisement

सोमबीर काफी सालों से डेरे में ही रह रहा था और अपनी जमीन बेचकर डेरे के होटल और रिजॉर्ट में काफी पैसा इन्वेस्ट कर चुका था और इसके अलावा अपनी 12 एकड़ जमीन भी वो डेरा सच्चा सौदा और गुरमीत राम रहीम के नाम कर चुका था.

डेरे के होटल और रिजॉर्ट में इन्वेस्ट करने के लिए उसने अपनी 25 एकड़ जमीन बेच दी थी और चेक के जरिए गुरमीत राम रहीम को 3 करोड़ 10 लाख रुपए दिए थे. गुरमीत राम रहीम ने सोमवीर को झांसा दिया था कि इस पैसे का काफी मोटा रिटर्न आएगा और इसी झांसे में आकर सोमवीर ने अपनी जमीन बेचकर ये पैसा डेरे के होटल और रिजोर्ट के बिजनेस में इन्वेस्ट कर दिया और अंधभक्ति में आकर अपनी 12 एकड़ जमीन भी डेरे को दान कर दी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement