राम रहीम का दावा- पिता के नहीं हो रहे थे बच्चे, इनके आशीर्वाद से हुआ मेरा जन्म

रेप के मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट रोहतक जेल में आज सजा सुनाएगी. आश्रम की एक साध्वी ने 15 साल पहले ये रेप का आरोप लगाया था. रेप के अलावा भी उस पर कई दूसरे संगीन आपराधिक मामले हैं. एक मामूली गांव से निकले राम रहीम का जीवन किसी रहस्य से कम नहीं है. हाल ही में उसने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. दो बच्चों और पत्नी को छोड़कर राम रहीम ने 23 साल की उम्र में डेरा के लिए संन्यास ले लिया था.

Advertisement
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

रेप के मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट रोहतक जेल में आज सजा सुनाएगी. आश्रम की एक साध्वी ने 15 साल पहले ये रेप का आरोप लगाया था. रेप के अलावा भी उस पर कई दूसरे संगीन आपराधिक मामले हैं. एक मामूली गांव से निकले राम रहीम का जीवन किसी रहस्य से कम नहीं है. हाल ही में उसने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. दो बच्चों और पत्नी को छोड़कर राम रहीम ने 23 साल की उम्र में डेरा के लिए संन्यास ले लिया था.

Advertisement

आजतक के साथ एक ख़ास बातचीत में राम रहीम ने अपने जीवन से जुड़ी जानकारियां साझा की थी. इसी दौरान उसने अपने जन्म और संन्यास की दिलचस्प कहानी बताई थी.

राम रहीम की ज़ुबानी इस तरह हुआ था जन्म

राम रहीम अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह पुख्ता नहीं, पर उसने दावा किया था शादी के काफी साल बीतने के बावजूद उसके माता-पिता को बच्चे नहीं हो रहे थे. उसका परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ था. माता-पिता संतान न होने की तकलीफ डेरा संत त्रिवेणी दास के सामने रखी. तब डेरा मुखिया ने कहा कि उसके बच्चे होंगे, पर इसकी एक शर्त है. बच्चा उनके पास सिर्फ 23 साल तक रहेगा. इसके बाद वह जिस काम के लिए आया है वह करेगा. राम रहीम का दावा है कि माता-पिता के राजी होने के कुछ महीनों बाद उसका जन्म हुआ.

Advertisement

पिता को मालूम था मैं ले लूंगा संन्यास

इसी इंटरव्यू में उसने दावा किया कि उसके पिता को मालूम था कि मैं 23 की उम्र के बाद संन्यास ले लूंगा. राम रहीम के मुताबिक़ इसी वजह से उसके पिता ने महज 17 साल की उम्र में शादी कर दी. जल्द ही राम रहीम एक बेटे और दो बेटी का पिता बना. 23 साल पूरा होने पर डेरा मुखिया के आदेश के बाद उसने घर छोड़ दिया. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आज भी उसकी पत्नी डेरा में ही रहती है. वह सार्वजनिक रूप से ज्यादा नजर नहीं आती और डेरा से जुड़े सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है. जबकि उसके बेटा-बेटी की शादी हो चुकी है. उसका बेटा बिजनेस मैन है और बहु एक कांग्रेस नेता की बेटी है. राम रहीम ने हनीप्रीत को भी गोद लिया है.  

 

 

इंटरव्यू में और क्या-क्या कहा राम रहीम ने

इस इंटरव्यू में राम रहीम ने कई सवालों के तर्क से परे मजेदार जवाब दिए हैं. अपनी बहुमुखी प्रतिभा को उसने ईश्वरीय अनुभूतियों से जोड़ा. दुनिया को रचने वाला ईश्वर क्या है, उसका नाम राम रहीम कैसे पड़ा, नाम के आखिर में इंसा कब और क्यों जुड़ा, वह सत्संग करने वाले बाबा से अभिनेता और रॉक स्टार कैसे बना इन तमाम सवालों का मजेदार जवाब दिया.

Advertisement

और इस तरह बाबा बन गया रॉक स्टार

इसी इंटरव्यू में राम रहीम ने बताया कि वह युवाओं को प्रेरणा देने के लिए अभिनेता और रॉक स्टार बना. उसके मुताबिक़ वहां नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सत्संग के जरिए युवाओं को प्रेरित करता था. एक कर्मयोगी की प्रेरणा को व्यापक स्तर पर पहुंचाने की कोशिश में वह सत्संग में प्रवचन देने वाले बाबा से रॉक स्टार, अभिनेता बन गया, फिल्मों का निर्माण किया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement