राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बुधवार की सुबह घने कोहरे से ढकी रही. इसकी वजह से राजधानी के कई इलाकों में विजिबिलिटी गिरकर 600 मीटर रह गई.
कोहरे का असर ट्रैफिक पर देखा गया और सड़कों पर गाड़ियों को लाइट का सहारा लेना पड़ा. रफ्तार कम रहने की वजह से कई जगहों पर सुबह में लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा.
यूपी के मोरादाबाद में भी सुबह घना कोहरा छाया रहा. सुबह-सुबह घर से निकलने वाले लोगों को कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ कम दृश्यता का भी सामना करना पड़ा.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, किन्नौर और चम्बा के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हुआ. इसके साथ ही हल्की हवाएं चलने से ठंड का प्रभाव बढ़ा है.
सबा नाज़