इंडियन ऑयल ने पटना को घोषित क्या कैशलेस सिटी घोषित, सभी इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप हुए कैशलेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस अर्थव्यवस्था स्थापित करने के सपने को पूरा करने की दिशा में तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने भी पहल की है और इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना में तमाम पेट्रोल पंपो को इंडियन ऑयल ने कैशलेस घोषित कर दिया है.

Advertisement
बिहार में इंडियन ऑयल के 1294 में से 963 पेट्रोल पंप पर है कैशलेस सुविधा बिहार में इंडियन ऑयल के 1294 में से 963 पेट्रोल पंप पर है कैशलेस सुविधा

मोनिका शर्मा / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस अर्थव्यवस्था स्थापित करने के सपने को पूरा करने की दिशा में तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने भी पहल की है और इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना में तमाम पेट्रोल पंपो को इंडियन ऑयल ने कैशलेस घोषित कर दिया है.

इसका सीधा मतलब ये हुआ कि पटनावासी अब किसी भी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड अथवा ई-वॉलेट सेवा जैसे paytm का इस्तेमाल कर तेल भरवा सकेंगे.

Advertisement

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार के महाप्रबंधक एस.के.पी. सिंह ने कहा कि पटना शहर पूरी तरीके से कैशलेस सिटी बन चुका है. उन्होंने कहा, 'इंडियन ऑयल ने अब पटना के तमाम पेट्रोल पंपों को कैशलेस घोषित कर दिया है और लोग अब आसानी से अपने कार्ड द्वारा भुगतान कर तेल भरवा सकते हैं. ये हमारे देश को कैशलेस व्यवस्था की ओर ले जाने में एक महत्वपूर्ण कदम है.'

बाकी पेट्रोल पंप भी जल्द होंगे कैशलेस
गौरतलब है कि इस वक्त बिहार राज्य में इंडियन ऑयल के 1294 पेट्रोल पंप हैं, जिनमें से 74 फीसदी पेट्रोल पंपों, यानी 963 पर कैशलेस की सुविधा उपलब्ध है. इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक एस.के.पी. सिंह ने बताया कि इस साल के अंदर बाकी 26 प्रतिशत पेट्रोल पंपों पर भी कैशलेस की सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी.

Advertisement

कैशलेस ट्रांजेक्शन में उछाल
इंडियन ऑयल का मानना है कि बिहार जैसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर निर्भर राज्य में जहां 89 फीसदी लोग गांव में रहते हैं, वहां नोटबंदी के बाद कैशलेस ट्रांजेक्शन में भारी उछाल देखने को मिला है. नोटबंदी से पहले जहां मात्र 1.4 फीसदी लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन पूरे राज्य में करते थे, वहीं नोटबंदी के बाद पिछले तकरीबन डेढ़ महीने में ये संख्या बढ़कर 15.4 फीसदी हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement