स्वाति मालीवाल ने रंगे हाथों मोबाइल चोर को पकड़ा, पुलिस को सौंपा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मोबाइल चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. मालीवाल सोमवार रात पहाड़गंज इलाके में एक कार्यक्रम में गई थीं, जहां उनकी जेब से एक शख्स मोबाइल चोरी कर रहा था.

Advertisement
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (फाइल) दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (फाइल)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

  • स्वाति मालीवाल ने मोबाइल चोर को रंगे हाथों पकड़ा
  • मालीवाल की जेब से मोबाइल चोरी कर रहा था शख्स

दिल्ली  में मोबाइल चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. चोर आम लोगों से मोबाइल चोरी कर ही लेते थे, लेकिन अब वो नामचीन लोगों पर भी हाथ चलाने से बाज नहीं आ रहे. एक चोर ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के बैग से मोबाइल चुराने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका और पकड़ा गया.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मोबाइल चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. दरअसल, मालीवाल सोमवार रात पहाड़गंज इलाके में एक कार्यक्रम में गई थीं. वहां उनकी जेब से एक शख्स मोबाइल चोरी कर रहा था.

स्वाति मालीवाल ने मोबाइल चोर को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पहाड़गंज इलाके का ही रहने वाला है. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement