जाट आंदोलन की वजह से दिल्ली में आया जल संकट को पूरी तरह खत्म होने में दो हफ्ते का समय लगेगा. हरियाणा में प्रदर्शनकारियों के मुनक नहर ब्लॉक करने से राजधानी दिल्ली में 45 प्रतिशत पानी की सप्लाई प्रभावित हुई थी.
मंगलवार को मिलेगी थोड़ी राहत
दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला ट्रीटमेंट प्लांट्स से सप्लाई शुरू कर दी है. इससे मंगलवार को पानी का संकट थोड़ा कम हो जाएगा. वहीं पानी की कमी की वजह से सोमवार को बंद रहने वाले स्कूल भी आज खुल जाएंगे. प्रशासन मंगलवार से 47 करोड़ 50 लाख गैलन प्रति दिन के हिसाब से सप्लाई करने की संभावना जता चुका है. यह दिल्ली की रोजाना मांग का 50 प्रतिशत है. सामान्य स्थिति में 90 करोड़ गैलन प्रति दिन की खपत है.
बता दें कि जाट आरक्षण के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने 19 फरवरी को हरियाणा में मुनक नहर पर कब्जा कर लिया था. हालांकि सोमवार को सेना ने मुनक नहर से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया लेकिन इसके बाद खुब्रु गांव में प्रदर्शनकारियों ने मुनक नहर से पानी की सप्लाई को पूरी तरह रोक दिया. इससे दिल्ली में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी.
प्रियंका झा