MCD चुनाव जीते तो दिल्ली को लंदन जैसा बना देंगे: केजरीवाल

दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव होने है और इसे लेकर तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है, तो वह दिल्ली को लंदन जैसा बना देगी.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

साद बिन उमर

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST

दिल्ली में जल्द ही एमसीडी चुनाव होने है और इसे लेकर तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है, तो वह दिल्ली को लंदन जैसा बना देगी.

केजरीवाल ने साथ ही दावा किया कि उनकी सरकार ने दिल्ली में दो वर्षों में जितना काम किया है, उतना बीजेपी 10-15 वर्षों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नहीं कर पाई. उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में आपने 67 सीटें दी और इस बार आप कोई ऐसा फर्क मत कीजिए. अगर हम दिल्ली नगर निगम चुनाव जीत गए तो हम दिल्ली में चार चांद लगा देंगे और उसे एक साल में लंदन जैसा बना देंगे.'

Advertisement

निगम चुनाव के लिए उत्तम नगर में प्रचार करते हुए सीएम केजरीवाल ने अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को आकर्षित करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, हमने अनधिकृत कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है. यह मुद्दा दिल्ली हाईकोर्ट के सामने लंबित है. आप प्रमुख ने कहा कि उन्होंने दो साल पहले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें उनकी सरकार ने पूरे किए.

हालांकि इस दौरान केजरीवाल को वहां विरोध का भी सामना करना पड़ा. पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा की अगुवाई में इलाके के कुछ बाशिंदों ने जनसभा के दौरान काले झंडे दिखाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement