दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आरोपों का केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जवाब दिया. जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली के हालात पर कांग्रेस राजनीति कर रही है. कांग्रेस के आरोपों से पुलिस का मनोबल गिरता है. गृह मंत्री अमित शाह ने सभी दलों के साथ बैठक की. सरकार पर दोष लगाना गंदी राजनीति है.
सोनिया गांधी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वे पूछ रहे हैं कि गृह मंत्री कहां थे? गृह मंत्री पहले दिन से हालात को काबू पर पाने के लिए काम कर रहे हैं. हालात संभालने में लगे हैं. गृह मंत्री जहां भी रहते हैं, वह अपना काम करते हैं. सिख दंगों से जिनके हाथ रंगे हुए हैं, वो सवाल पूछ रहे हैं. कौन कहां है ये नहीं पूछेंगे क्योंकि फिर लोग पूछेंगे कि बाबा कहां हैं?
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. ऐसे समय में सभी दलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शांति बनाए रखी जाए, इसके बजाय सरकार को दोषी ठहराया जाना गंदी राजनीति है. सरकार की आलोचना करना गलत है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वे पूछ रहे थे कि अमित शाह कहां हैं. उन्होंने कल सर्वदलीय बैठक की, जहां कांग्रेस नेता भी मौजूद थे. गृह मंत्रालय ने पुलिस को दिशा-निर्देश दिए और पुलिस का मनोबल भी बढ़ाया. कांग्रेस के बयानों से पुलिस के मनोबल पर असर पड़ता है. उनका मनोबल गिरता है.
सोनिया ने लगाए आरोप
दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि दिल्ली की वर्तमान स्थिति के लिए केंद्र और केंद्रीय गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
aajtak.in