दिल्ली हिंसा: बीजेपी नेता अख्तर रजा की आपबीती- भीड़ ने घर जला दिया, पुलिस भी नहीं आई

Delhi violence : अख्तर रजा ने आरोप लगाया कि हिंसा करने वाले ज्यादातर लोग बाहरी थे. उस शाम की खौफनाक आपबीती को बताते हुए उन्होंने कहा कि जब वो अपने परिवार के 12 सदस्यों को साथ लेकर अपना जलता घर छोड़कर भाग रहे थे तो भीड़ ने उनपर पत्थर बरसा रही थी.

Advertisement
दिल्ली हिंसा में जलाई गई बाइक को लेकर जाते मजदूर (फोटो- पीटीआई) दिल्ली हिंसा में जलाई गई बाइक को लेकर जाते मजदूर (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

  • भागीरथ विहार में उपद्रवियों का तांडव
  • बीजेपी नेता का जला दिया घर
  • फोन करने पर नहीं आई पुलिस

दिल्ली हिंसा के दौरान वहशीपन की रुला देने वाली कहानियां सामने आ रही है. उपद्रवियों ने किसी का आशियाना जला दिया तो कहीं भीड़ ने घेरकर बेगुनाहों को मार दिया. दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या इस वक्त तक 46 है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक मुस्लिम बीजेपी नेता ने कहा है कि भीड़ ने उसका और उसके रिश्तेदारों का घर बेदर्दी से जला दिया. अख्तर रजा ने दावा किया है कि वे बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी की शाम को भागीरथ विहार में उपद्रवियों की भीड़ जमा हो गई. इसके कुछ ही घंटों के बाद इन लोगों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया और कई घरों में आग लगा दी.

Advertisement

भीड़ ने जलाया BJP नेता का घर

अख्तर रजा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "भीड़ धार्मिक नारे लगा रही थी...कुछ देर बाद उन्होंने घरों में आग लगानी शुरू कर दी...इस इलाके में मेरे और मेरे तीन रिश्तेदारों के अलावा मुसलमानों के 19 घर हैं...सभी को जला दिया गया."

पढ़ें- दिल्ली में शांति-शांति है! राजधानी में पुलिस ने नाकाम की अफवाह की साजिश

रजा ने आरोप लगाया कि हिंसा करने वाले ज्यादातर लोग बाहरी थे. उस शाम की खौफनाक आपबीती को बताते हुए उन्होंने कहा कि जब वो अपने परिवार के 12 सदस्यों को साथ लेकर अपना जलता घर छोड़कर भाग रहे थे तो भीड़ उनपर पत्थर बरसा रही थी.

पार्टी से नहीं आई कॉल, मिला न्याय का भरोसा

अख्तर रजा ने कहा कि हिंसा के दौरान उन्होंने जब पुलिस से मदद मांगी तो पुलिस ने कहा कि उनके पास स्टाफ की कमी है. अख्तर रजा ने कहा, "मैंने पुलिस की मदद मांगी तो कहा गया कि हमारे पास फोर्स नहीं है, मुझे पार्टी से भी कोई कॉल नहीं आया है न ही कोई मदद मिली है लेकिन मुझे न्याय का भरोसा मिला है."

Advertisement

पढ़ें- दिल्ली में अब अफवाह ने ले ली जान! रविवार शाम को मची भगदड़ से एक की मौत

दिल्ली हिंसा में अबतक दिल्ली पुलिस ने 254 एफआईआर दर्ज की है. 41 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए है. 903 लोग या तो गिरफ्तार किए गए हैं या फिर हिरासत में लिए गए हैं. पुलिस का दावा है कि पिछले 4 दिन में कोई पीसीआर कॉल हिंसा से जुड़ी हुई नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement