लोकसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आपस में भिड़ गए. इस बीच भाजपा सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दोनों पक्षों के बीच जाकर बीच-बचाव किया और झगड़े को शांत कराया. संसद की मर्यादा का ध्यान रखते हुए स्मृति ईरानी की ओर से उठाए गए इस कदम की अब सराहना हो रही है.
हुआ यह कि संसद की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में विपक्ष ने दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाया. विपक्ष गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करने लगा. इस पर भाजपा के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल जवाब दे ही रहे थे, कि तभी कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और गुरजीत सिंह औजला उनके सामने बैनर लहराने लगे. इसके बाद दोनों पक्षों के सांसद भिड़ गए.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस बोली- चर्चा से भाग रही सरकार, PM मोदी और गृहमंत्री संसद में दें जवाब
भाजपा सांसद, विपक्षी सांसदों से बैनर छीनने लगे. मामला गरमाता देख स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की, बावजूद इसके धक्का-मुक्की होती रही. स्मृति ईरानी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दोनों ही पक्षों के सांसदों को समझाया. इस घटना के बाद सदन को स्थगित करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- संसद में होली के बाद दिल्ली हिंसा पर चर्चा, सरकार ने दी 11 मार्च की तारीख
सदन की कार्यवाही शाम 4 बजे जब दोबारा शुरू हुई, भाजपा और कांग्रेस की महिला सांसद आपस में भिड़ गईं. केरल से सांसद और कांग्रेस का दलित चेहरा राम्या हरिदास स्पीकर के पोडियम के सामने बैनर लहराने लगीं. सत्ताधारी दल के सांसदों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बार स्मृति ईरानी अपनी सीट से हाथ जोड़ते हुए दोनों पक्षों के सांसदों से सदन की गरिमा का ख्याल रखने की अपील करने लगीं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सांसदों से सदन की मर्यादा बनाए रखने की अपील की.
राम्या ने जसकौर मीणा पर लगाया हमले का आरोप
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक राम्या हरिदास ने कहा कि भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने उन पर हमला किया. वहीं, बसपा के एक सांसद ने कहा कि सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही खेमों के बड़े नेता नहीं थे, जिस कारण ये घटना हुई. बसपा सांसद ने स्मृति ईरानी की सराहना करते हुए कहा कि सदस्यों के आक्रामक रवैये के कारण कुछ भी हो सकता था, पर उन्होंने स्थिति संभालते हुए सदन को अपमानित होने से बचा लिया.
aajtak.in