मृतक कॉन्स्टेबल रतन लाल की पत्नी ने पुलिस विभाग पर उठाए सवाल

दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की पत्नी पूनम ने कहा कि पुलिस कर्मियों को प्रदर्शनकारियों के सामने एक डंडे के साथ छोड़ दिया गया था. क्या पुलिस विभाग को ये नहीं दिखा कि लोग फायरिंग कर रहे हैं.

Advertisement
रतन लाल और पत्नी पूनम (फाइल फोटो) रतन लाल और पत्नी पूनम (फाइल फोटो)

देव अंकुर

  • सीकर,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

  • रतन लाल की पत्नी पूनम ने पुलिस विभाग पर दागे सवाल
  • हेड कॉन्स्टेबल की बेटी बोली- दोषियों के खिलाफ हो एक्शन

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है. हिंसा में मरने वालों में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी हैं. दिल्ली पुलिस के इस जांबाज के घर गम का माहौल है. परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है. जब रतन लाल की पत्नी पूनम को पति की मौत की खबर मिली थी, तो वो बेहोश हो गई थीं. बुधवार को आजतक से बातचीत के दौरान पूनम दिल्ली पुलिस से खासा नाराज दिखीं और कुछ सवाल भी किए.

Advertisement

पूनम ने कहा कि पुलिस कर्मियों को हिंसक प्रदर्शनकारियों के सामने एक डंडे के साथ छोड़ दिया गया था. क्या पुलिस विभाग को ये नहीं दिखा कि हिंसक प्रदर्शनकारी फायरिंग कर रहे थे. पुलिस को फायरिंग के लिए राइफल और गोली मिलनी चाहिए थी. दिल्ली में पुलिस कर्मियों को इस तरह से क्यों छोड़ दिया गया?

पूनम ने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस में जवानोंं को मरने के लिए भर्ती किया गया है? क्या वो किसी के बेटे नहीं हैं? क्या वो किसी के पिता नहीं हैं? ऐसे कई सवाल पूनम के जहन में हैं और आज वो दिल्ली पुलिस से सवाल कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- पथराव नहीं गोली लगने से हुई थी हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत

रतन लाल के तीन बच्चे भी हैं. मृतक हेड कॉन्स्टेबल के बच्चों ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से सवाल किया कि हमारे पापा का कसूर क्या था? रतन लाल की बेटी ने अपने पिता के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता की मौत के दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा के खिलाफ प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सड़क पर उतरी कांग्रेस

परिवार को 1 करोड़ और एक सदस्य को नौकरी

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में ऐलान किया कि हम रतन लाल के परिवार को हर संभव मदद देंगे. उन्‍होंने कहा कि हम दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के परिवार को मदद के तौर पर 1 करोड़ रुपये मुआवजा देंगे. साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement