नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर देश की राजधानी दिल्ली में जो हिंसा हुई वह अब थम गई है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. लेकिन अभी भी हिंसा प्रभावित इलाकों में लाशों का मिलना जारी है. गुरुवार को जौहरीपुर एक्सटेंशन इलाके में सुरक्षाबलों को दो लाशें मिली हैं.
गुरुवार सुबह जब सुरक्षाबल इलाके में मार्च निकाल रहे थे, उस वक्त जौहरीपुर एक्सटेंशन के पास नाले से पुलिस को दो लाशें मिली हैं. इसके बाद यहां भारी संख्या में सुरक्षाबल पहुंचा और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
बता दें कि अस्पताल के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अबतक हिंसा में हुई मौतों की संख्या 35 हो गई है. बुधवार को ये आंकड़ा 28 तक था, लेकिन गुरुवार को बढ़कर 35 हो गया. इन 35 में एक पुलिसकर्मी रतनलाल भी शामिल है, जो भीड़ का शिकार हो गया था. दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में मरने वालों का आंकड़ा 30 हो गया.
सुरक्षाबल निकाल रहे हैं फ्लैगमार्च
हिंसा थमने के बावजूद दिल्ली में अभी भी लोगों में एक डर बना हुआ है और बाहर निकलने से हर कोई कतरा रहा है. गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की ओर से हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च निकाला गया और लोगों से शांति की अपील की गई.
दिल्ली हिंसा से जुड़ी लाइव कवरेज पढ़ें
दिल्ली पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा ने चांदबाग इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि जरूरी सामान, मेडिकल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकती हैं. डरने की कोई भी जरूरत नहीं है, पुलिस लोगों की मदद के लिए तैनात है.
गौरतलब है कि रविवार से लेकर मंगलवार तक दिल्ली के उत्तर पूर्व इलाके में हिंसा हुई. नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर विरोधी-समर्थक गुट भिड़ गए, इस दौरान आगजनी-पत्थरबाजी हुई. हिंसा के बाद उत्तर पूर्व के चार क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.
पुनीत शर्मा